गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. जाली उत्पादों पर रोक के लिए अमेजन ने भारत में पेश किया 'प्रोजेक्ट जीरो'
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 नवंबर 2019 (08:07 IST)

जाली प्रोडक्ट की पहचान के लिए Amozon ने लांच किया 'प्रोडक्ट जीरो'

Amazon | जाली उत्पादों पर रोक के लिए अमेजन ने भारत में पेश किया 'प्रोजेक्ट जीरो'
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने भारत में अपना 'प्रोजेक्ट जीरो' पेश किया है। इसके जरिए विभिन्न ब्रांडों को जाली या डुप्लीकेट उत्पादों की पहचान के लिए अतिरिक्त माध्यम मिलेंगे और वे उन्हें अपने मंच से हटा सकेंगे। अमेजन इससे पहले इस पहल को इसी साल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन, जर्मनी और जापान में पेश कर चुकी है।
अमेजन कस्टमर ट्रस्ट और पार्टनर सपोर्ट उपाध्यक्ष धर्मेश मेहता ने कहा कि 'प्रोजेक्ट जीरो' हमारे लंबी अवधि के कामकाज और निवेश के आधार पर बनाया गया है। इससे उपभोक्ताओं को अमेजन पर खरीदारी करते समय हमेशा सही उत्पाद मिलेंगे। हम प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से लेते हैं और 'प्रोजेक्ट जीरो' के जरिए अतिरिक्त उपाय और तरीके उपलब्ध करा रहे हैं जिससे जाली उत्पादों की पहचान कर उन्हें रोका जा सकेगा और मंच से हटाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें
Maharashtra : शिवसेना ने कहा- BJP को 'हम नहीं तो कोई नहीं' का अहंकार, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई