बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Alibaba on E commerce company
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 6 अप्रैल 2015 (10:16 IST)

अलीबाबा की नजर बड़ी भारतीय ई-कॉमर्स कंपनियों पर

अलीबाबा की नजर बड़ी भारतीय ई-कॉमर्स कंपनियों पर - Alibaba on E commerce company
नई दिल्ली। भारत के विशाल ई-कॉमर्स बाजार में अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए ऑनलाइन खुदरा कंपनी अलीबाबा ऐसी कंपनियों की तलाश कर रही है जिनके न सिर्फ ग्राहकों की संख्या बड़ी हो बल्कि मर्चेंट नेटवर्क भी बड़ा हो।
 
इसके अलावा चीन की यह ऑनलाइन खुदरा कंपनी ऐसी कंपनियों के अधिग्रहण पर भी विचार कर रही है जिससे ग्राहकों का अनुभव सुधारने और उत्पादों एवं सेवाओं की श्रृंखला में विस्तार में मदद मिल सकती है।
 
अलीबाबा की एक प्रवक्ता ने कहा क‍ि अलीबाबा समूह की निवेश रणनीति हमारे कारोबार के तीन आयामों- अधिग्रहण एवं कारोबार, उपभोक्ताओं के अनुभव में सुधार और अपने उत्पादों एवं सेवाओं के विस्तार- पर केंद्रित है।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल अलीबाबा समूह के भारत में कार्यालय हैं। इसका बी2बी ई-वाणिज्य मंच लघु एवं मध्यम उपक्रमों को वैश्विक बाजार मुहैया कराता है। अलीबाबा ने अपने प्लेटफॉर्म पर भारत की मसाले से लेकर चाय और चाकलेट तक बनाने वाली कई छोटी कंपनियों को मंच प्रदान किया है।
 
उन्होंने कहा क‍ि हमारी निवेश प्रक्रिया में नवोन्मेषी उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के विकास में उद्यमियों को मदद करना भी शामिल है।
 
बाजार सूत्रों ने बताया कि अलीबाबा की प्रमुख रणनीतियों में अल्प से मध्यम अवधि में वैश्वीकरण की योजना शामिल है ताकि वह विश्वभर की छोटी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर सकें। 
 
अलीबाबा डॉट कॉम ऐसी ई-वाणिज्य कंपनियों पर विचार कर रही है जिनके ऑनलाइन ग्राहकों की संख्या बहुत अधिक है और विक्रेताओं का नेटवर्क भी बड़ा हो।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी कई छोटी ई-वाणिज्य कंपनियों से भी बात कर रही है ताकि वह इनका अधिग्रहण कर विशाल ऑनलाइन मंच बनाया जा सके और फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला किया जा सके। (भाषा)