एयरटेल भुगतान बैंक के खाताधारकों को बिना कार्ड के मिलेगा एटीएम से धन
नई दिल्ली। एयरटेल भुगतान बैंक के ग्राहक देश में कुछ चुनिंदा एटीएम मशीनों से बिना कार्ड के नकदी निकाल सकते हैं। इंस्टेंट मनी ट्रांसफर प्रौद्योगिकी (आईएमटी) का उपयोग करके यह भुगतान किया जाएगा।
आईएमटी दुनिया का सबसे बड़ा कार्ड रहित नकदी एटीएम नेटवर्क है और इसका निर्माण एमपे पेमेंट सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।
एयरटेल ने बयान में कहा, 'एयरटेल भुगतान बैंक के खाताधारकों को वर्तमान में यह सुविधा 20,000 आईएमटी सक्षम एटीएम पर उपलब्ध होगी और इस वर्ष के अंत तक यह 1,00,000 लाख एटीएम पर मिलेगी।' (भाषा)