• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. air conditioner, star rating system, BEE
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2016 (23:13 IST)

एयर कंडीशनरों के लिए नई स्टार रेटिंग प्रणाली

एयर कंडीशनरों के लिए नई स्टार रेटिंग प्रणाली - air conditioner, star rating system, BEE
नई दिल्ली। ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (बीईई) ने एयर कंडीशनर (एसी) के लिए भारतीय मौसम ऊर्जा दक्षता अनुपात (आईएसईईआर) नाम से नई स्‍टार रेटिंग कार्यप्रणाली की घोषणा की है जिससे एयर कंडीशनर (एसी) की दक्षता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं का बिजली खर्च घटेगा।       
बीईई की विज्ञप्ति के अनुसार देश में उच्‍च तापमान में होने वाले परिवर्तनों को इस नव विकसित रेटिंग कार्यप्रणाली में समाहित किया गया है और उसी के अनुसार एयर कंडीशनरों की रेटिंग तय की गई है। इस प्रणाली से उपभोक्‍ता को ज्‍यादा दक्षता वाले एयर कंडीशनर खरीदकर बिजली का अपेक्षाकृत कम बिल देना पड़ेगा। 
        
आईएसईईआर एयर कंडीशनरों की ऊर्जा दक्षता मापता है। अधिक गर्मी के दौरान एयर कंडीशनरों के प्रदर्शन को ध्‍यान में रखते हुए आईएसईईआर भारत में विभिन्‍न जलवायु क्षेत्रों और उच्‍च तापमान की समस्‍या से निपटने में कारगर साबित होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दृष्टि बाधित लोगों के लिए ऑनलाइन पुस्तकालय