• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 58 percent companies to increase trainees in first half of current year
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (19:55 IST)

चालू वर्ष की पहली छमाही में 58 प्रतिशत कंपनियां बढ़ाएंगी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति

चालू वर्ष की पहली छमाही में 58 प्रतिशत कंपनियां बढ़ाएंगी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति - 58 percent companies to increase trainees in first half of current year
मुंबई। चालू साल यानी 2021 की पहली छमाही में 58 प्रतिशत से अधिक कंपनियां प्रशिक्षुओं की नियुक्ति बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा कंपनियों का रुझान महिलाओं को प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त करने की ओर बढ़ा है। पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक कंपनियां महिला प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की योजना बना रही हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
टीमलीज स्किल्स यूनिवर्सिटी की 2021 की पहली छमाही (जनवरी से जून) की प्रशिक्षु परिदृश्य रिपोर्ट 'प्रशिक्षु कार्यक्रम के जरिए राष्ट्रीय रोजगारन्मुखता (एनईटीएपी)' के अनुसार सर्वे में शामिल 41 प्रतिशत कंपनियों ने प्रशिक्षुओं को नियुक्ति देने की इच्छा जताई। प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की इच्छा रखने वाले नियोक्ताओं की संख्या 8 प्रतिशत बढ़ी है। इससे पिछली छमाही में ऐसा कहने वाले नियोक्ताओं की संख्या 33 प्रतिशत थी।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की अवधारणा ही मजबूत नहीं हुई है बल्कि नियोक्ता भी अपने प्रशिक्षु नियुक्ति कार्यक्रम को तेज करने की तैयारी कर रहे हैं। सर्वे में शामिल 58 प्रतिशत से अधिक कंपनियों ने कहा कि वे प्रशिक्षुओं की नियुक्ति बढ़ाएंगी। यह प्रशिक्षु पारिस्थितिकी तंत्र की दृष्टि से सकारात्मक है। इस सर्वे में 14 शहरों की 18 प्रमुख क्षेत्रों की 600 कंपनियों को शामिल किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोने में मामूली तेजी, चांदी के भाव भी 553 रुपए बढ़े