2011 तक इलेक्ट्रिक कार लाएगी फोर्ड
फोर्ड मोटर कंपनी ने वर्ष 2011 तक शोरूमों में पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी द्वारा विनिर्मित यह कार एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कंपनी ने वर्ष 2012 में गैस इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वाहन बाजार में उतारने की योजना बनाई है। उसने डेट्रायट में उत्तरी अमेरिका इंटरनेशनल ऑटो शो के दौरान रविवार को इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने से जुड़ी अपनी रणनीति का खुलासा किया। इस दौरान कंपनी ने ऑटो शो के दौरान हाइब्रिड एवं पूर्णरूप से बिजली से चलने वाले वाहनों का विस्तृत विवरण भी दिया। फोर्ड मोटर के कार्यकारी अध्यक्ष बिल फोर्ड जूनियर ने कहा कि कंपनी अधिक माइलेज के साथ बैटरी से चलने वाले चार वाहनों पर काम कर रही है, जिन्हें आगामी वर्षों में बाजार में पेश किया जाएगा। डियरबोर्न स्थित वाहन कंपनी ने वर्ष 2010 तक बाजार में बैटरी से चलने वाले व्यावसायिक वैन को पेश करने की योजना बनाई है।