गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. कोरोनावायरस का साइड इफेक्ट, टाटा स्टील को मार्च तिमाही में 1,615 करोड़ की हानि
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (08:25 IST)

कोरोनावायरस का साइड इफेक्ट, टाटा स्टील को मार्च तिमाही में 1,615 करोड़ की हानि

Tata Steel | कोरोनावायरस का साइड इफेक्ट, टाटा स्टील को मार्च तिमाही में 1,615 करोड़ की हानि
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील को कोरोनावायरस महामारी के कारण नरम मांग तथा आपूर्ति में बाधाएं आने से 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 1,615.35 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ। टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 1 साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2,295.25 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
 
कंपनी ने कहा कि उसने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितता को लेकर अपने परिचालन को तर्कसंगत बनाने और संभावित व्यवधानों का सामना करने के लिए नकदी बचाने का निर्णय लिया है। कंपनी की एकीकृत आय 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 35,085.86 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 42,913.73 करोड़ रुपए थी।
इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 33,272.29 करोड़ रुपए रहा। 1 साल पहले यह 38,728.87 करोड़ रुपए था। कंपनी का शेयर सोमवार को 321.25 रुपए पर बंद हुआ। यह पिछले बंद से 0.82 प्रतिशत कम है।
 
टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था पहली छमाही में नरम पड़ी है और इसके साथ ही वाहन उद्योग जैसे प्रमुख इस्पात खपत क्षेत्रों में मांग में कमी आई है। हालांकि अर्थव्यवस्था दूसरी छमाही में पटरी पर लौटने लगी थी, लेकिन मार्च अंत में कोरोनावायरस महामारी ने अभूतपूर्व व्यवधान डाला और आर्थिक अनिश्चितता बढ़ गई।
 
उन्होंने आगे कहा कि अनिश्चित माहौल के मद्देनजर कंपनी ने अपने परिचालन को पुनर्गठित करने और कारोबार को जोखिम से बचाने के साथ ही नकदी के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान परिचालन से कंपनी का राजस्व सालभर पहले के 1,57,669 करोड़ रुपए से घटकर 1,39,817 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कर भुगतान के बाद का उसका लाभ भी 9,187 करोड़ रुपए से घटकर 2,337 करोड़ रुपए रहा।
 
टाटा स्टील के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी कौशिक चटर्जी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितता को देखते हुए हमने नकदी को संरक्षित रखने का निर्णय लिया है। कंपनी ने व्यय कम करने, कार्यशील पूंजी को प्रबंधित करने और पूंजीगत खर्च घटाने का निर्णय लिया है।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने आकस्मिक बफर के निर्माण के लिए वर्ष के दौरान 4,900 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि जुटाई। वर्ष के अंत में कंपनी के पास कुल तरल संपत्ति 17,745 करोड़ रुपए थी जिसमें 11,549 करोड़ रुपए नकद व नकदी समतुल्य परिसंपत्तियां शामिल हैं।
 
कंपनी का घरेलू इस्पात उत्पादन वित्त वर्ष 2019-20 में 8 प्रतिशत बढ़कर 182 लाख टन हो गया। इस दौरान टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने उषा मार्टिन के स्टील व्यवसाय का अधिग्रहण किया और टाटा स्टील बीएसएल की क्षमता को बढ़ाया गया।
 
मार्च 2020 के अंत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण वर्ष के दौरान इस्पात की आपूर्ति केवल 4 प्रतिशत बढ़कर 169.7 लाख टन रही। वर्ष के दौरान यूरोपीय परिचालन से कंपनी का राजस्व घटकर 55,939 करोड़ रुपए हो गया, जो मुख्य रूप से यूरोपीय इस्पात की कीमतों में तेज गिरावट और वित्त वर्ष 19 की तुलना में कम वितरण के कारण हुआ।
 
नरेंद्रन ने विनिर्माण के बारे में कहा कि 20 अप्रैल के बाद सरकार द्वारा लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के बाद मई के दौरान भारत में उत्पादन 80 प्रतिशत तक पहुंच गया था और जून के अंत तक 100 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है।
 
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के आह्वान और चीन विरोधी भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पिछले कई सालों से चिंता का विषय चीन नहीं बल्कि जापान और कोरिया से आयात रहा है। हमें कोविड-19 के बाद चीन से बड़े निर्यात का डर था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इसके विपरीत चीन इस्पात का आयात कर रहा है, जो भारतीय इस्पात कंपनियों को एशियाई बाजार में मांग व आपूर्ति का संतुलन बनाने में मदद कर रहा है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी के ऊपर 1,16,328 करोड़ रुपए का कुल कर्ज और 1,04,779 करोड़ रुपए का शुद्ध कर्ज बकाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केके वेणुगोपाल 1 वर्ष के लिए दोबारा अटॉर्नी जनरल नियुक्त