• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

कार बाजार की वृद्धि दर कम होगी: सियाम

कार बाजार
देश में चालू वित्त वर्ष में कारों की बिक्री की वृद्धि दर 2009-10 की तुलना में लगभग आधी ही रह जाने की संभावना है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में कारों की बिक्री में 12 से 13 प्रतिशत की वृद्धि होगी। जबकि पिछले वित्त वर्ष में कारों की बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

सियाम ने पहली बार कारों की बिक्री के बारे में भविष्यवाणी की है। सियाम का कहना है कि जिंसों के दामों में बढ़ोतरी, कलपुर्जों की आपूर्ति में बाधाओं तथा निचले आधार की वजह से चालू वित्त वर्ष में बिक्री प्रभावित होगी।

सियाम ने अनुमान लगाया है कि 2010-11 में कारों की बिक्री 1714925 इकाई रहेगी। 2009-10 में घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री 1526259 इकाई रही थी, जो 2008-09 की 1220475 इकाइयों की बिक्री की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा था। (भाषा)