Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 21 मार्च 2013 (17:51 IST)
सोना 120 रुपए उतरा, चांदी 250 रुपए घटी
FILE
नई दिल्ली। स्थानीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मंदी का रुख देखा गया। डॉलर के मुकाबले रुपए के भाव चढ़ रहे हैं। इससे दोनों कीमती धातुओं में उतार का रुख बना हुआ है।
कारोबार के दौरान सोना 30370 रुपए से 120 रुपए उतरकर 30250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए। चांदी के भाव 55000 रुपए से 250 रुपए की मंदी के साथ 54750 रुपए प्रति किलोग्राम बोले गए।
कारोबार के दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ। इनके भाव 82000-83000 रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे। गिन्नी के भाव 100 रुपए उतरकर 25250 रुपए प्रति पर दर्ज किए गए।
कारोबारियों का कहना है कि डालर और रुपए के भावों को असर सर्राफा बाजार पर हो रहा है। विदेशी बाजार का स्थानीय बाजार पर असर दिख रहा है। घरेलू स्तर पर ग्राहकी नहीं है।
हालांकि पूछपरख बनी हुई है और पुराना सोना बाजार में आ रहा है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे। सोना स्टैडर्ड- (प्रति दस ग्राम) 30250, सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम) 30050, चांदी हाजिर (प्रति किलो) 54750, चांदी वायदा (प्रति किलो) 54350, चांदी सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा) 82000, चांदी सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा) 83000, गिन्नी (प्रति इकाई) 25250...।