सेबी ने कसा यूलिप पर शिकंजा
बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड) ने बीती रात एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल और टाटा एआईजी समेत 14 बड़ी निजी बीमा कंपनियों पर किसी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट (यूलीप) से पैसा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया।सेबी ने देर रात आदेश जारी करते हुए कहा कि इन कंपनियों ने सेबी से किसी तरह का पंजीकरण नहीं कराया। हालाँकि उनके द्वारा जारी यूएलआईपी में म्यूच्युअल फंड की तरह का एक निवेश कारक है।सेबी के स्थायी सदस्य प्रशांत सरण ने एक आदेश में कहा मैं इन कंपनियों को किसी तरह का ऑफर दस्तावेज, विज्ञापन, ब्रोशर जारी नहीं करने का और निवेशकों से किसी उत्पाद (यूएलआईपी) समेत के लिए नए या अतिरिक्त शुल्क के तौर पर धन नहीं लेने का निर्देश देता हूँ।यह आदेश एजान रेगलीगेयर लाइफ, अवीवा लाइफ, बजाज एलियांस, भारती एक्सा, बिरला सनलाइफ, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, मैक्स न्यूयार्क लाइफ, मेट लाइफ इंडिया और रिलायंस लाइफ पर भी लागू होता है। (भाषा)