• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 1 अगस्त 2011 (17:18 IST)

सुजलोन इनर्जी जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपए

सुजलोन इनर्जी जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपए -
पवन ऊर्जा टरबाइन बनाने वाली कंपनी सुजलान इनर्जी ने आज कहा कि उसे शेयर जारी करने या अन्य माध्यम से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए निदेशक मंडल से अनुमति मिल गई है।

सुजलोन इनर्जी ने बिना तय सीमा का खुलासा किए बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया ‘‘निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयर जारी कर या एफसीसीबी, जीडीआर या अन्य माध्यमों से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने की अनुमति दे दी है।’’

निदेशक मंडल ने अपनी निवेशक शिकायत समिति को भी पुनर्गठित किया है जिसके अध्यक्ष वी रघुरामन होंगे और तुलसी तांती एवं विनोद तांती इसके सदस्य होंगे।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सुजलान इनर्जी का शेयर 3.15 फीसद चढ़कर 54.15 रुपए बोला जा रहा था। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 60 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया जबकि पिछले वर्ष उसे 912 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। (भाषा)