• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 13 अप्रैल 2010 (08:52 IST)

साधन लागत में बढ़ोतरी होगी-कोरस

साधन लागत में बढ़ोतरी होगी-कोरस -
टाटा स्टील की यूरोपीय फर्म कोरस ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में उसकी साधनों की लागत बढ़ेगी, क्योंकि उसके पास स्टील बनाने में काम आने वाले लौह अयस्क तथा कोकिंग कोयले का खुद का भंडार नहीं है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एचएम नेरूरकर ने यहाँ कहा कि टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई (कोरस) को बढ़ी हुई लागत का वहन करना होगा, क्योंकि उसके पास निजी इस्तेमाल के लिए खदान नहीं है।

हालाँकि उन्होंने कहा कि जमेशदपुर स्थित कंपनी के कारखाने में कोकिंग कोयले और लौह अयस्क की ऊँची कीमत का असर नहीं होगा। कंपनी के पास भारत में निजी इस्तेमाल के लिए पर्याप्त खदान है।

नेरूरकर ने कहा कि किसी भी स्टील कंपनी द्वारा अगर अपनी जरूरत का 100 फीसद बाहर से लेना पड़ता है तो उसकी लागत में 120 से 150 डॉलर प्रति टन की बढ़ोतरी होना तय है।

उन्होंने कहा कि कंपनी आपूर्तिकर्ताओं से कोयला और लौह अयस्क के लिए वार्षिक आधार की बजाए तिमाही आधार पर अनुबंध कर रही है। (भाषा)