Last Modified: हैदराबाद ,
शनिवार, 10 अप्रैल 2010 (08:58 IST)
सत्यम मामलों की सुनवाई 21 व 29 को
गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा पूर्ववर्ती सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज के खिलाफ दायर छह मामलों की सुनवाई 21 अप्रैल को तथा एक मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत ने जाँच एजेंसी से सभी मूल दस्तावेज पेश करने को कहा है।
एसएफआईओ के वकील ने दस्तावेज पेश करने के लिए समय माँगा है, क्योंकि वे नई दिल्ली में हैं। इसके बाद अदालत ने सभी दस्तावेज 21 अप्रैल को पेश करने को कहा।
एसएफआईओ ने सत्यम कम्प्यूटर्स के 11 पूर्व निदेशकों व अधिकारियों के खिलाफ कंपनी कानून की विभिन्न धाराओं में सात मामले दर्ज किए थे। (भाषा)