• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
Written By माँ अमृत साधना
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (20:56 IST)

विलय योजना को रिजर्व बैंक की मंजूरी

विलय योजना को रिजर्व बैंक की मंजूरी -
भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंदौर को इसके प्रवर्तक भारतीय स्टेट बैंक में विलय करने की योजना को हरी झंडी दे दी है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय बैंक ने विलय को मंजूरी दे दी है। हालाँकि एसबीआई से इस बारे में पुष्टि नहीं की जा सकी है।

बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने विलय प्रस्ताव को पिछले साल मंजूरी दे दी थी और उसके बाद केंद्र सरकार ने भी प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। स्टेट बैंक ऑफ इंदौर में एसबीआई की 98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एसबीआई ने प्रस्तावित विलय के लिए 34:100 के अनुपात में शेयरों की अदला-बदली का प्रस्ताव किया है। यानी स्टेट बैंक ऑफ इंदौर के 100 शेयरों के बदले एसबीआई के 34 शेयर दिए जाएँगे। (भाषा)