Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
शनिवार, 3 जनवरी 2009 (17:58 IST)
राहत पैकेज से परिधान निर्यातक नाखुश
मंदी से उबरने के लिए सरकार द्वारा घोषित दूसरे राहत पैकेज से परिधान निर्यात संवर्धन परिषद निराश है। संस्था के मुताबिक इसमें परिधान निर्यात के लिए कुछ नहीं किया गया है और इस वित्तीय वर्ष में इनके निर्यात में 24 प्रतिशत तक की गिरावट आने की आशंका है।
परिषद के अध्यक्ष राकेश वैद ने यहाँ शनिवार को कहा कि सरकार ने 10 अरब डॉलर के परिधान निर्यात क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है, जिसमें 39 लाख लोगों को भी रोजगार मिला हुआ है।
उन्होंने कहा परिधानों के निर्यात में चालू वित्तीय वर्ष के तय लक्ष्य 11.62 अरब डॉलर में 24 प्रतिशत की कमी आने की आशंका है। उन्होंने कहा यह आँकड़ा महज 8.78 अरब डॉलर पर सिकुड़ सकता है। परिषद ने कहा अमेरिका और यूरोप में बिक्री घटने से लाखों लोगों का रोजगार चला गया है।
वैद ने बताया इस संबंध में सरकार से लगातार बात की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कपड़ा और परिधान उद्योग के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएँगे।