राजकोषीय घाटा नहीं बढ़ेगा-मोंटेक
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह आहलूवालिया ने कहा कि वर्ष 2010-11 में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 5.5 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक नहीं जाएगा, भले ही प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा कानून के चलते खाद्य सब्सिडी क्यों न बढ़े।उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की दर जो वर्तमान में 10 प्रतिशत के करीब पहुँच गई है चालू वित्त वर्ष के अंत तक 5.6 प्रतिशत पर आ जाएगी।फरवरी में औद्योगिक वृद्धि दर जनवरी के मुकाबले घटकर 15.1 प्रतिशत पर आने के बारे में आहलूवालिया ने कहा कि यह चिंता की वजह नहीं है क्योंकि विनिर्माण क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।सरकार ने चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को बीते वित्त वर्ष के जीडीपी के 6.7 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा है। (भाषा)