शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मारुति 23 को उतारेगी नई वैगनआर

मारुति 23 को उतारेगी नई वैगनआर -
देश में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति लिमिटेड ने नई वैगनआर पेश करने की घोषणा की है। कंपनी के कार्यकारी अधिकारी (विक्रय एवं मार्केटिंग) मयंक पारीख ने यहाँ बताया कि यह गाड़ी 23 अप्रैल को सड़कों पर उतरेगी।

उन्होंने कहा कि इस गाड़ी में 988 सीसी क्षमता वाला इंजन लगा हुआ है। यह 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। गाड़ी पूरी तरह से नए प्लैटफार्म पर बनाई गई है। बाहरी बनावट के साथ इसकी आंतरिक साज-सज्जा में भी बदलाव किया गया है।

यह गाड़ी सात रंगों में उपलब्ध होगी। शुरुआती चरण में गैस से चलने वाली गाड़ी बाजार में लाई गई है। बाद में इसका पेट्रोल और डीजल संस्करण भी लाया जाएगा। हालाँकि इसमें एक साल से ज्यादा वक्त लग सकता है।

पारीख ने कहा कि फिलहाल इस गाड़ी का निर्यात नहीं किया जाएगा। आगे इस बारे में विचार किया जा सकता है। (वार्ता)