Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 1 मार्च 2013 (18:05 IST)
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री बढ़ी
FILE
नई दिल्ली। वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री फरवरी में 10.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 47,824 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 43,087 इकाई रही थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन खंड) प्रवीण शाह ने कहा कि फरवरी माह का हमारा प्रदर्शन ग्राहकों की हमारे उत्पादों के प्रति प्राथमिकता को दर्शाता है।
घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 9.73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 44,399 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 40,461 इकाई थी।
कंपनी के यात्री वाहनों स्कार्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो तथा वेरिटो की बिक्री माह के दौरान 13.84 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,421 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 20,573 इकाई थी। (भाषा)