• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: रविवार, 19 अगस्त 2007 (19:29 IST)

नया पार्कर थ्री इन वन

नया पार्कर थ्री इन वन -
कलम एवं अन्य राइटिंग एसेसरीज की निर्माता भारत की अग्रणी कंपनी लक्सर राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स ने पार्कर प्रीमियम थ्री इन वन कलम बाजार में पेश किया है। इसमें बॉलपेन, पेंसिल एवं पीडीए स्टाइल्स का अनूठा मेल पेश किया गया है। 1150 रु. कीमत वाला यह उत्पाद देशभर में सभी प्रमुख स्टेशनरी आउटलेट्स पर उपलब्ध