• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010 (21:55 IST)

दो माह में घटेगी मुद्रास्फीति-मोंटेक

दो माह में घटेगी मुद्रास्फीति-मोंटेक -
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह आहलूवालिया ने कहा कि मेरा मानना है कि अगले कुछ महीनों में मुद्रास्फीतिक दबाव घटेगा।

क्या भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए मौद्रिक नीति को और कड़ा करेगा, यह पूछे जाने पर वे सीधा जवाब देने से बचे और कहा कि मौद्रिक कदम तो रिजर्व बैंक को उठाने हैं। उल्लेखनीय है कि मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी की चिंताएँ जताई जा रही हैं जो मार्च के अंतिम सप्ताह में बढ़कर 17.70 प्रतिशत हो गई।

आहलूवालिया ने कहा कि मेरा मानना है कि बहुत छोटी अवधि में कोई एक कारक मुद्रास्फीति को प्रभावित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति कई कारकों पर निर्भर करती है और इसे एक अवधि विशेष के लिए देखा जाना चाहिए। (भाषा)