• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , शुक्रवार, 2 जनवरी 2009 (22:54 IST)

डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत -
देश की अर्थव्यवस्था को मंदी के प्रभाव से बचाने के लिए रिजर्व बैंक के उपायों के परिणामस्वरुप अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में अच्छी तेजी दर्ज की गई। कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर की कीमत कल के 48.76..48.78 रुपए की तुलना में 18 पैसे गिरकर 48.58-48.60 रुपए रह गई।

कारोबार के दौरान माँग अच्छी रहने से डॉलर की कीमत बढ़कर 49.13 रुपए पर पहुँच गई थी। रिजर्व बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपो दर में एक-एक प्रतिशत कटौती किए जाने के साथ ही बैंकों के नकद सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) में आधा प्रतिशत की कमी की है।

रेपो और रिवर्स रेपो दर में कटौती तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। सीआरआर कटौती 17 जनवरी से प्रभावी होगीडीलरों का कहना था कि पिछले दो दिन से शेयर बाजारों में तेजी से भी रुपए को कुछ सहारा मिला है।