Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 30 अगस्त 2007 (17:42 IST)
टाटा स्टील का संचयी लाभ छः गुना बढ़ा
दुनिया की छठी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने एंग्लो डच कंपनी कोरस के अधिग्रहण की बदौलत चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में छः गुने से ज्यादा संचयी शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इस अधिग्रहण के बाद टाटा स्टील ने पहली बार अपने संचयी वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।
कंपनी ने यहाँ जारी विज्ञप्ति में बताया कि उसने अप्रैल से जून 2007 की तिमाही में 63.88 अरब रुपए का शुद्ध लाभ कमाया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10.14 अरब रुपए था। टाटा स्टील इस साल जनवरी में लंबे समय तक चली रस्साकशी में योरप की दूसरी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी कोरस का 12 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर विश्व की छठी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी बनी।
विज्ञप्ति के अनुसार पहली तिमाही में कंपनी के शुद्ध राजस्व में भी पाँच गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई। यह 57.48 अरब रुपए की तुलना में 311.55 अरब रुपए रहा। इसमें नैटस्टील और टाटा स्टील (थाईलैंड) के अंतरराष्ट्रीय कारोबार से हासिल आय भी शामिल है। कंपनी ने जुलाई में अपने अकेले के वित्तीय परिणाम जारी करते हुए बताया था कि उसे पहली तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 12.22 अरब रुपए का शुद्ध लाभ हुआ।