• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010 (17:25 IST)

टाटा टी ने किया पेप्सिको से समझौता

टाटा टी ने किया पेप्सिको से समझौता -
टाटा समूह की कंपनी टाटा टी ने विश्व की अग्रणी शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी पेप्सिको के साथ शुरुआती समझौता किया है। इस समझौते का मकसद नॉन कोबरेनेटेड पेय पदार्थ के क्षेत्र में संयुक्त उद्यम की संभावना तलाशना है।

टाटा टी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि टाटा टी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने पेप्सिको इंक के साथ गैरबाध्यकारी सहमति पत्र पर दस्तखत की आज मंजूरी दे दी।

इस समझौते का मकसद नॉन कोबरेनेटेड रेडी टू ड्रिंक पेय पदार्थ बनाने के क्षेत्र में संयुक्त उद्यम की संभावना तलाशना है। इसमें स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान होगा।

कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित संयुक्त उद्यम के बारे में अंतिम समझौते को अगले कुछ महीनों में अंतिम रूप दिया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि इस बारे में विस्तृत ब्योरा दोनों के बीच अंतिम समझौता होने के बाद उपलब्ध हो पाएगा। (भाषा)