• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: टोक्यो , शनिवार, 11 सितम्बर 2010 (17:44 IST)

जापान ने प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की

जापान
जापान ने येन की विनियम दर में हाल में आए उछाल और अर्थव्यवस्था की वृद्धि में गिरावट के जोखिमों से निपटने के लिए 10.9 अरब डॉलर के नए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है।

सरकार ने कहा है कि वह दो लाख रोजगार के नए अवसर पैदा करने के साथ साथ उपभोग और निवेश की माँग को प्रोत्साहित करना चाहती है। प्रधानमंत्री नओतो कान के मंत्रीमंडल ने इस पैकेज को मंजूरी दी। उम्मीद है कि इससे देश के सकल घरेलू उत्पाद में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

कान ने अपने अर्थ मंत्री से कहा कि हम रोजगार के माध्यम से बढ़ोतरी को सुनिश्चित करेंगे और बढ़ोतरी के जरिए रोजगार का सृजन करेंगे। जापान के वित्त मंत्री योशिहिको नोदा ने कहा कि सरकार वैसी योजनाओं को क्रियान्वित करेगी जो अर्थव्यवस्था पर तुरंत अपना प्रभाव दिखा सकें। (भाषा)