Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:24 IST)
ओवीएल को अधिग्रहण के लिए हरी झंडी
सरकार ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) को ब्रिटेन में सूचीबद्ध और रूस में तेल एवं गैस खोज और उत्पादन के काम में लगी इंपीरियल एनर्जी के अधिग्रहण के लिए औपचारिक पेशकश करने को मंजूरी दे दी।
जानकार सूत्रों के अनुसार इस संबंध में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में निर्णय ले लिया गया। इंपीरियल एनर्जी के शेयरों के अधिग्रहण के लिए पेशकश करने का मंगलवार आखिरी दिन होने की वजह से मंत्रिमंडल की संक्षिप्त बैठक बुलाई गई, जिसमें एक यही मुद्दा एजेंडे में था।
समझा जाता है कि ब्रिटेन में सूचीबद्ध इस कंपनी के शत-प्रतिशत शेयरों की खरीदारी के लिए ओवीएल 1.2 अरब पाउंड की बोली लगाएगी। कच्चे तेल के दाम घटने के बावजूद कंपनी ने अपनी बोली में कोई बड़ा फेरबदल नहीं करने का फैसला किया है।
इंपीरियल एनर्जी के पास रूस के साइबेरिया इलाके में तेल एवं गैस के बडे़ भंडार हैं, इसके अधिग्रहण से ओवीएल की रूस में तेल एवं गैस क्षेत्र में पैठ बढे़गी।