• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2013 (15:21 IST)

आर्थिक सुधार प्रक्रिया को और आगे बढ़ाएंगे-पी चिदंबरम

पी चिदंबरम
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने निवेशकों के लिए नियमों को और उदार बनाने का वादा करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को फिर से उच्च वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिए ‘लगातार और दृढ़ता’ के साथ सुधार प्रक्रिया के अगले चरण की तरफ बढ़ रही है।

चिदंबरम ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय संपादकों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि आर्थिक सुधार निरंतर आगे बढ़ने वाली प्रक्रिया है। सरकार ने हाल ही में अनेक क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को उदार बनाने के साथ ही और कई उपाय किए हैं। सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाने और राजकोषीय सुदृढ़ीकरण की दिशा में काफी रास्ता तय किया है।

वित्तमंत्री ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लिए निवेश नियमों को और सरल बनाया गया है। उनके लिए सरकारी प्रतिभूतियों और कंपनी क्षेत्र के ऋणपत्रों में निवेश नियमों को उदार बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2013 से एफआईआई निवेश के लिए मौजूदा अलग-अलग श्रेणियों में निवेश के बजाय केवल दो व्यापक श्रेणियों में निवेश की सुविधा होगी। एक श्रेणी सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश की होगी जिसे 5 अरब डॉलर बढ़ाकर 25 अरब डॉलर कर दिया गया है और दूसरी श्रेणी कॉर्पोरेट बॉण्ड की होगी इसमें भी इतनी ही वृद्धि कर इसकी सीमा 51 अरब डॉलर कर दी गई है।

चिदंबरम ने आने वाले दिनों में आर्थिक सुधारों की दिशा में और कदम उठाए जाने का वादा करते हुए कहा कि सरकार लगातार और दृढ़ता के साथ अगली पीढ़ी के सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रही है। (भाषा)