अनिरुद्ध जोशी|
Last Updated:
शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (16:55 IST)
1. इस दिन आप पानी में उचित मात्रा में दही और फिटकरी मिलाकर स्नान करें और शरीर पर सुगंधित इत्र लगाएं।
2.
लक्ष्मी की उपासना करें, शुक्रवार का व्रत रखें और खटाई न खाएं। खीर पीए और 5 कन्याओं को पिलाएं।
लक्ष्मी की उपासना करें, शुक्रवार का व्रत रखें और खटाई न खाएं। खीर पीए और 5 कन्याओं को पिलाएं।
3. दो मोती लेकर एक पानी में बहा दें और एक जिंदगीभर अपने पास रखें।
4. रात को सोने से पहले अपने दांत फिटकरी से साफ करें या उसके पानी का कुल्ला करें।
5. शुक्रवार को एक बंद ताला खरीदकर उसे अपने सिरहाने रखें और फिर शनिवार सुबह उस ताले को बिना खोले किसी मंदिर में रख आएं।
नोट : उक्त उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें।
नोट : उक्त उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें।