• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. इंस्टिट्यूट
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 17 मई 2012 (15:18 IST)

पब्‍लि‍क रि‍लेशन कोर्स के इंस्‍टि‍ट्यूट

पब्‍लि‍क रि‍लेशन कोर्स के इंस्‍टि‍ट्यूट -
FILE
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे मिलकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। वे पहली मुलाकात में ही लोगों को इंप्रेस कर देते हैं। उनका नेचर हर किसी का मन मोह लेता है। अगर आपका नाम भी ऐसे लोगों में शुमार है तो आप अपने इस हुनर के जरिए नए मुकाम हासिल कर सकते हैं।

इस हुनर के साथ आप अपना करि‍यर पब्‍लि‍क रि‍लेशन में बना सकते हैं। पीआरओ बनने के लिए आपको पब्लिक रिलेशन का कोर्स करना पड़ेगा। यह कोर्स करने के लिए किसी भी सब्‍जेक्‍ट में 50% नंबर के साथ स्नातक डिग्री का होना जरूरी है लेकिन एडमि‍शन का बेस सिर्फ यह अंक नहीं होते। कुछ संस्थानों में एंट्रेस एक्‍जाम और साक्षात्कार के जरिए भी छात्रों का चयन किया जाता है।

प्रमुख इंस्‍टि‍ट्यूट्स:

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ल

साउथ दिल्ली पॉलीटेक्निक फॉर वुमेन नई दिल्ल

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटन

भारती विद्या भवन, नई दिल्ल

मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंब

अमेटी यूनिवर्सिटी, नोएड

पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीग

बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, हैदराबा

माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म, भोपाल।