बाल गीत : पैदल मेरे साथ चलो
चॉकलेट यदि खाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
यदि खिलौने लाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
बाइक और स्कूटर पर तो,
जाते हैं झटपट वाले,
अच्छा स्वास्थ्य बनाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
मैदे की चीजें तो अक्सर,
होती हैं हानिकारक,
गाजर हलवा खाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
कार में मम्मी पापा के संग,
अगर मजा न आता हो,
कसकर दौड़ लगाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
घर में लिखते पढ़ते-पढ़ते,
यूं भी जब तक जाते हो,
सड़कों पर मस्ताना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
रोज भराते पापा ईंधन,
कई रुपयों का वाहन में,
ईंधन खर्च बचाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
कितना धुंआ-धुंआ है मौसम,
हवा हुई जहरीली है,
शुद्ध ओषजन पाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)