बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Aam ka Pana

समर वेकेशन पर बाल गीत : आम का पना

समर वेकेशन
मीठा है खट्टा है, कुछ-कुछ नमकीन।
पी लो तो तबियत, हो जाए रंगीन।
आम का पना है यह, आम का पना।
 
चावल संग खाओ तो, बहुत मजा आता है।
गट-गट पी जाओ तो, पेट सुधर जाता है।
पापा तो पी जाते, पूरे कप तीन।
आम का पना है यह...
 
दादा को दादी को, कांच की गिलसिया में।
मैं तो भर लेता हूं, मिट्टी की चपिया में।
आधा पर मम्मी जी, लेती हैं छीन।
आम का पना है यह...। 
 
* गिलसिया- छोटा गिलास
* च पि या- मिट्टी का छोटा घड़ा
ये भी पढ़ें
Work From Home में दुख रहे हैं कंधे और पीठ तो करें ये एक्सरसाइज, जानिए Expert Advice