• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
  6. मेरा देश
Written By WD

मेरा देश

Mera Desh Independence day my country | मेरा देश
देश, मेरे देश,
तेरा फूल जैसा नाम।
याद करते हैं तुझे हम,
सुबह दुपहर शाम।।

हवचलती बसंती,
यही कहते हैं।
इंद्रधनुषी इस हवा में,
हमीं रहतहैं।।

धूल में भी यहाँ मिलता है,
हमें विश्राम।
देश, मेरे देश,
तेरा फूल जैसा नाम।।
धूप देह दुलारती है,
या तपाती है।
आग जैसी धूप भी यह हमें भाती है।

कालिदास, कबीर,
तुलसी का, यही है धाम।
देश, मेरे देश,
तेरा फूल जैसा नाम।।
है बड़ी दुनिया,
मगर है कौन सा वह देश।
कई रंगों के मिले हों,
जिसे सुंदवेष।।

नाम ही सुनकर हमें,
मिलता सदा आराम।
देश, मेरे देश,
तेरा फूल जैसा नाम।।

चाँदनी, चंदा, सितारे,
खुशी देते हैं।
सूर्य लाते रोज दिन,
बस अर्घ्‍य लेते हैं।।
देश ही संकल्प अपना,
देश ही है काम।
देश, मेरे देश,
तेरा फूल जैसनाम।।
- वाराणसी (उप्र)