शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. खेलो इंडिया यूथ गेम्स
  4. Haryana among the table toppers in the medal tally of the ongoing Khelo India games
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (16:24 IST)

Khelo India में हरियाणा 22 स्वर्ण समेत 49 पदकों के साथ अव्वल बनने की हार पर

Khelo India में हरियाणा 22 स्वर्ण समेत 49 पदकों के साथ अव्वल बनने की हार पर - Haryana among the table toppers in the medal tally of the ongoing Khelo India games
चंडीगढ़: हरियाणा ने मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुये अब तक 22 स्वर्ण, 15 रजत, 12 कांस्य पदक जीत लिए हैं। बढ़ती घटती पदक तालिका के साथ हरियाणा ज्यादातर मौकों पर नंबर 1 ही साबित हो रहा है।
 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि हरियाणा देश में खेलों की सुपर पावर है। प्रतियोगिताओं के परिणाम से स्पष्ट है कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की भरमार है। इसलिए हम लगातार गांव-गांव खेल को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। आगे भी हर खिलाड़ी को सब खेल सुविधाएं प्रदान करेंगे और हरियाणा को खेलों की नर्सरी बनाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा की मजबूत खेल नीति का ही परिणाम है कि यूथ गेम्स में एक के बाद एक स्वर्ण पदक आ रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को एक लाख, रजत मेडल विजेता को 60 हजार और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ी को 40 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जबकि प्रतिभागी खिलाड़ी को प्रोत्साहन के रूप में पांच हजार रुपये दिये जाते हैं।

 
उल्लेखनीय है कि 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश के आठ शहरों में 11 फरवरी तक चलेंगे। खेलों की 27 स्पर्धाओं में देश के लगभग छह हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हरियाणा अब तक मुक्केबाजी में आठ स्वर्ण, 15 पदक, एथलेटिक्स में चार स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक, निशानेबाजी में दो स्वर्ण, तीन रजत, दो कांस्य और साइकिलिंग में तीन स्वर्ण, एक रजत, बैडमिंटन में एक स्वर्ण, तीरंदाजी में दो स्वर्ण पदक हासिल कर चुका है।
ये भी पढ़ें
उलटा पड़ सकता है टर्निंग पिच का दांव, भारतीय टीम प्रबंधन के जीवंत पिच बनाने की उम्मीद