1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. karva chauth
  6. करवा चौथ का उझमन
Written By WD

करवा चौथ का उझमन

करवा चौथ पर्व
श्रीमती उर्मिला शर्मा
उझमन करने के लिए एक थाली में तेरह जगह चार-चार पूरी और थोड़ा-सा मोहन भोग रख लें। उसके ऊपर एक साड़ी और दक्षिणा रख दें। फिर थाली के चारों ओर कुंकुम और चावल हाथ से घुमाकर अपनी सासुजी के पैर छूकर उन्हें दे दें। इसके पश्चात 13 ब्राह्मण स्त्रियों या सुहागिनों को भोजन कराएँ और दक्षिणा देकर व बिंदी लगाकर उन्हें विदा करें।