शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. Yediyurappa son BY Vijayendra files nomination from shikaripura
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (13:02 IST)

येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र ने भरा शिकारीपुरा से नामांकन

येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र ने भरा शिकारीपुरा से नामांकन - Yediyurappa son BY Vijayendra files nomination from shikaripura
शिवमोगा। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र ने बुधवार को शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। येदियुरप्पा पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास ले चुके हैं।
 
नामांकन भरने से पहले भाजपा की प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष विजयेंद्र ने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की और एक रोड शो भी किया। पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और विजयेंद्र के भाई बी वाई राघवेंद्र भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थे। राघवेंद्र शिवमोगा से लोकसभा सदस्य हैं।
 
येदियुरप्पा की लिंगायत समुदाय पर तगड़ी पकड़ मानी जाती है। राज्य की कुल जनसंख्या में करीब 17 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाला लिंगायत समुदाय उत्तरी जिलों में केंद्रित है। यह समुदाय भाजपा का बड़ा वोट बैंक है। 
 
लिंगायत समुदाय के दो भाजपा नेताओं जगदीश शेट्‍टार और लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में जाने के बाद राज्य में भाजपा को येदियुरप्पा से बड़ी उम्मीदें हैं।
 
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। मतदान 10 मई को होगा और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Karnataka Elections: मोदी व योगी समेत भाजपा के 40 स्टार प्रचारक उतरेंगे चुनावी मैदान में