गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. poster war between congress cm face siddaramaiah and dk shivakumar supporters in karnataka
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मई 2023 (17:04 IST)

Karnataka : CM पद के लिए सिद्धारमैया का समर्थन करेंगे डीके शिवकुमार? समर्थकों में छिड़ा पोस्टर वॉर

Karnataka : CM पद के लिए सिद्धारमैया का समर्थन करेंगे डीके शिवकुमार? समर्थकों में छिड़ा पोस्टर वॉर - poster war between congress cm face siddaramaiah and  dk shivakumar supporters in karnataka
तुमकुरु। Karnataka CM : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उनका समर्थन करेंगे। सिद्धारमैया और शिवकुमार के आवास पर उनके समर्थकों ने बैनर लगाए हैं जिसमें उन्हें कांग्रेस की जीत के लिए बधाई दी गई है और दोनों को अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। इधर दिल्ली पहुंचे खरगे ने कहा कि सीएम का फैसला आलाकमान करेगा। 
 
शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया। अपने दावे को लेकर तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने की चुनौती लिये जाने के दौरान शीर्ष नेता पीछे हट गए थे, तब वे आगे आए और इसकी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि मैं पार्टी की जिम्मेदारी लेता, दिनेश गुंडुराव साहब और सिद्धारमैया साहब - दोनों ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि यह उनके हाथ से बाहर है। इसके बाद  सोनिया गांधी ने मुझे बुलाया और यह जिम्मेदारी दी।”
 
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं ने जेल में मुझसे मुलाकात की और मुझे ताकत दी। मैंने अपने लिए कुछ नहीं किया। मैंने इसे पार्टी के लिए किया है। दिन-रात मैंने कड़ी मेहनत की है और सभी को अपने साथ लिया। सभी ने सहयोग किया तथा इसी कड़ी मेहनत के कारण हम सत्ता पाने में कामयाब रहे।
 
उन्होंने कहा कि इससे पहले 2018 में मुझे मंत्री नहीं बनाया गया था, लेकिन मैंने अच्छा व्यवहार किया। मैंने तब सिद्धारमैयाके लिए काम किया और मैं अपने लिए उनसे भी उम्मीद करता हूं।
 
शिवकुमार ने हालांकि स्पष्ट किया कि उनके और सिद्धारमैयाके बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मेरे और उनके बीच मतभेद हैं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है।
 
इस बीच मुख्यमंत्री के अन्य दावेदार सिद्धारमैया अपने पक्ष में विधायकों से समर्थन जुटा रहे हैं। वे उन कई विधायकों के साथ कांग्रेस नेता बैराथी सुरेश के कार्यालय में बैठक कर रहे हैं, जो उनके समर्थक बताये जा रहे हैं।
 
इससे पहले पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे, एमबी पाटिल, जमीर अहमद खान और अन्य ने सिद्धारमैया से मुलाकात की।
 
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा दो-तीन दिन में कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम भी जल्द से जल्द कैबिनेट के गठन की तैयारी कर रहे हैं।  एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे कर्नाटक के नए सीएम का फैसला, बैठक में निर्णय