• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. Hanuman pooja in Tuesday and Saturday
Written By WD

हर मंगलवार-शनिवार कैसे करें बजरंग बली की आराधना

हर मंगलवार-शनिवार कैसे करें बजरंग बली की आराधना - Hanuman pooja in Tuesday and Saturday
हनुमान जयंती के अलावा मंगलवार-शनिवार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आदर्श दिन माने गए हैं। यह दोनों दिन उन्हें प्रिय हैं। इन दिनों वे विशेष वरदान देते हैं और जरा सी उपासना से भी प्रसन्न हो जाते हैं। आइए जानें क्या करें मंगलवार-शनिवार के दिन ..... 



* मंगलवार-शनिवार को सूर्योदय के समय नहाकर श्री हनुमते नमः मंत्र का जप करें। 

* मंगलवार-शनिवार को सुबह तांबे के लोटे में जल व सिंदूर मिश्रित कर श्री हनुमानजी को अर्पित करें। 


* श्री हनुमान यंत्र को सिद्ध कर लाल धागे में धारण करें, हर मंगलवार-शनिवार को इसका विधिवत पूजन करें। 

*  लगातार दस मंगलवार-शनिवार तक श्री हनुमान को गुड़ का भोग लगाएं। 





* शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार-शनिवार से यह क्रिया शुरू करें। 

* हर मंगलवार-शनिवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। 


* चित्रा या मृगशिरा नक्षत्रों में किसी भी मंगलवार-शनिवार से शुरू कर लगातार 10 मंगलवार-शनिवार तक श्री हनुमान के मंदिर में जाकर केले का प्रसाद चढ़ाएं। 





* चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर श्री हनुमान को अर्पित करें। यह उपाय 3 मंगलवार-शनिवार के दिन करने से शीघ्र सफलता मिलती है।