शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Vehicle fell into a pit in Jammu and Kashmir, 3 government employees died
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 नवंबर 2022 (15:37 IST)

जम्मू-कश्मीर में खड्ढे में गिरा वाहन, 3 सरकारी कर्मियों की मौत

जम्मू-कश्मीर में खड्ढे में गिरा वाहन, 3 सरकारी कर्मियों की मौत - Vehicle fell into a pit in Jammu and Kashmir, 3 government employees died
भद्रवाह/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ढे में गिर जाने से 3 अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोहरे और भारी बारिश के कारण कम दृश्यता की वजह से दुर्घटना हुई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय थाना प्रभारी भुविंदर कोतवाल ने कहा कि वाहन सड़क एवं भवन विभाग के एक दल को लेकर जा रहा था, तभी सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्सार के निकट यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा कि वाहन 200 मीटर गहरे खड्ढे में लुढ़क गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पुंछ के रहने वाले कार्यकारी अभियंता रफीक शाह, उधमपुर के रहने वाले सहायक कार्यकारी अभियंता कमल किशोर शर्मा और डोडा के रहने वाले चालक मोहम्मद हफीज की मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने कहा कि अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोहरे और भारी बारिश के कारण कम दृश्यता की वजह से दुर्घटना हुई।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
पूजा स्थल अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब