‘ईको-फ्रेंडली’ बैट्री वाली इलेक्ट्रॉनिक बाइक्स
हैदराबाद (एएनआई) वाहनों से बढ़ते प्रदूषण से वातावरण का रक्षा के लिए अब जल्द ही बाजार में कुछ ऐसे स्कूटरों और बाइक को लाने की तैयारी हो रही है, जो प्रदूषण रहित व ‘ईको-फ्रेंडली’ बैट्री की सहायता से चलते हैं। हैदराबाद की साइनोसोर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने हाल ही में ऐसी ‘ईको-फ्रेंडली’ बैट्रियाँ तैयार की हैं, जिनसे गाड़ी न सिर्फ वायु प्रदूषण को भी कम करती है, बल्कि शोर भी कम होता है। ये बाइक्य सामान्यतया तीन से आठ घंटे चार्ज होने के पश्चात 80 किलोमीटर की दूरी अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तय करती हैं।हाल ही में इन बाइक्स की सीरीज को तेलुगू फिल्म कलाकार गौरी मुम्जाल ने लांच किया है। उनके अनुसार सबसे बड़ी बात यह है कि ये बाइक्स इलेक्ट्रॉनिक हैं और किसी भी तरह के शोर-शराबे से मुक्त हैं। भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रॉनिक बाइक की कीमत 29000 रुपए है, जो काफी किफायती भी है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल आठ महीनों के अंदर आंध्रप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के साथ-साथ दो और राज्यों में इस बाइक की बिक्री को 6000 तक पहुँचाने का ध्येय रखा गया है।