Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
शनिवार, 9 जून 2007 (14:23 IST)
संक्रामक रोगों जानकारी देगा सॉफ्टवेयर
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (आईबीएम) ने एक ऐसा अनूठा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिससे दुनियाभर में संक्रामक रोग फैलने का पूर्वानुमान लगाने में मदद मिल सकती है।
आईबीएम ने ओपन सोर्स कम्युनिटी यानी ओएससी के लिए इस सॉफ्टवेयर की उपलब्धता की आज घोषणा की।
आईबीएम ने इस स्पेशियो टेम्पोरल एपिडेमियोलॉजिकल मॉडलर स्टेम नाम के इस सॉफ्टवेयर को वैज्ञानिकों एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को दान कर दिया है, ताकि डेंगू और बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारियों का बेहतर तरीके से मुकाबला किया जा सके। स्टेम सॉफ्टवेयर को अलग-अलग रोग और देश के अनुरूप बनाया जा सकता है।
आईबीएम ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर गैर सरकारी संगठन इकलिप्स फाउंडेशन के इकलिप्स ओपन हेल्थकेयर फ्रेमवर्क प्रोजेक्ट के जरिये अब उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। इकलिप्स अनुसंधान और सहयोग को बढ़ावा देने वाली कम्युनिटी है।
स्टेम सॉफ्टवेयर दुनियाभर में आईबीएम की विभिन्न प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों के लगभग तीन वर्षों के गहन अनुसंधान का परिणाम है।