शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By वार्ता

रेडिफ का आई शेयर

रेडिफ का आई शेयर -
लोकप्रिय इंटरनेट पोर्टल रेडिफ डॉट कॉम ने ओरकुट, यू. ट्यूब और लाइमवायर जैसे पोर्टलों के यूजरबेस में सेंध लगाने के इरादे से आज आई शेयर के नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की जिसके जरिये लोग मुफ्त वीडियो, गीत, संगीत और फोटो का आदान-प्रदान कर सकेंगे।

कंपनी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नए पोर्टल के जरिये लोग अन्य कम्युनिटी वेबसाइटों की तरह ऑन लाइन बातचीत कर पाएँगे। रेडिफ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजित बालाकृष्णन ने बताया कि आई शेयर के जरिये किसी भी मोबाइल कैमरा फोन से वीडियो शूट कर उसे अपलोड कर अपने मित्रों को भेजा जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि आई शेयर विज्ञापनों के जरिये राजस्व प्राप्त करेगी जो वीडियो के पहले या बाद में दिखाई जाएगी। हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनी को इससे कितना राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन विज्ञापनों का सालाना कारोबार 300 से 350 करोड़ रुपए के बीच है।

बालाकृष्णन ने बताया कि आई शेयर का देश के दो करोड़ 20 लाख इंटरनेट यूजर्स के 50 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमाने का इरादा है, जिनमें से 30 फीसदी तो केवल दिल्ली एवं मुंबई के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि आई शेयर के जरिए वीडियो एवं गीत संगीत को आसानी से अपलोड किया जा सकता है और इसके लिए फारमेट के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है और साथ ही इसमें असीमित स्टोरेज सुविधा भी दी जा रही है।