• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By वार्ता
Last Modified: जयपुर (वार्ता) , शनिवार, 9 जून 2007 (14:22 IST)

रेडिएशन से बचाव के उपकरण

रेडिएशन से बचाव के उपकरण -
कम्प्यूटर, फोटो कॉपियर, मोबाइल फोन से निकलने वाली विद्युत चुंबकीय किरणों से बचाव के उपकरण भी अब बाजार में उपलब्ध हैं।

कोजेंट ईएमआर सोल्यूशन लिमिटेड ने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक किरणों से बचाव के लिए एक खास चिप विकसित की है।

कंपनी के अध्यक्ष संतोष कुमार बागला ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इस चिप से तैयार उपकरण एवं वस्त्रों को पहनने के बाद रेडिएशन के खतरे से बचा जा सकता है। कंपनी ने चिकित्साकर्मियों के लिए पोशाक बनाने के साथ रेडिएशन विरोधी भवन निर्माण सामग्री रंग काँच तथा पर्दे भी बनाए हैं।

उन्होंने बताया कि आज कम्प्यूटर, मोबाइल का अधिकाधिक इस्तेमाल होने से लोगों को रेडिएशन के दायरे में रहना पड़ता है तथा एक अध्ययन के अनुसार इसके संपर्क में रहने वालों को नामर्दगी एवं कई खतरनाक बीमारियाँ हो सकती हैं।