मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. माता-पिता के लिए वेब निगरानी मोबाइल ऐप
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 11 मई 2015 (15:26 IST)

माता-पिता के लिए वेब निगरानी मोबाइल ऐप

माता-पिता के लिए वेब निगरानी मोबाइल ऐप - माता-पिता के लिए वेब निगरानी मोबाइल ऐप
नई दिल्ली। कई नई कंपनियां बाजार में मोबाइल एप्लीकेशन लेकर आ रही हैं जिनसे माता-पिता बच्चों की इंटरनेट से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं।

एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के उपकरणों पर मुक्त डाउनलोड किए जा सकने वाले एप्लीकेशन के जरिए माता-पिता नुकसानदेह साइटों पर रोक लगा सकेंगे। वे सोशल मीडिया की कुछ सामग्रियों और अन्य चीजों पर भी रोक लगा सकेंगे।

मसलन दिल्ली की सर्टस टेक्नोलाजीज ने ‘ई-कवच’ ऐप पेश किया है जिससे माता-पिता को उनके बच्चे की ऑनलाइन गतिविधि के बारे में तुरंत सूचना मिलती है और बाहर रहते हुए उसकी सेटिंग बदल सकते हैं।

दुबई में रहने वाले राघव मिमानी ने एक अन्य मोबाइल ऐप ‘निश्चिंत’ पेश किया जिसमें कॉल और एसएमएस पर नजर रखी जा सकती है। निश्चिंत में एक आपात स्थिति में मदद पहुंचाए जा सकने की व्यवस्था है। मिमानी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले 1 अरब बच्चों को डिजिटल आधार पर सुरक्षित बनाना।

अमेरिका में बना ऐप ‘ममा बीयर’ 2012 में पेश हुआ था और यह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टंबलर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर बच्चों द्वारा उपयोग किए जाने वाले जोखिमपूर्ण शब्दों की निगरानी करता था। (भाषा)