जापान में 'मोबाइल बटुए" आ गए हैं। इनमें 'नियर फील्ड कम्युनिकेशंस" नामक वायरलैस टेक्नालॉजी का उपयोग होता है। खरीददारी करने के बाद आपको बस इतना करना है कि पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर अपना मोबाइल लहराना है।
आपके खाते से बिल का भुगतान स्वत: हो जाता है। शीघ्र ही इस तरह के मोबाइल अमेरिका में भी लाए जा रहे हैं। निकट भविष्य में ये भारत भी आ सकते हैं। तब बटुए में नकद या क्रेडिट कार्ड ठूँसकर बाजार जाने की जरूरत ही नहीं रह जाएगी। बस, अपना मोबाइल उठाइए और कर आइए शॉपिंग।
अब यदि आपको यह चिंता सता रही है कि बटुआ मारने वालों की निगाहें अब मोबाइल मारने पर ज्यादा रहा करेंगी, तो चिंता छोड़ दीजिए। ब्रिटेन में ऐसे मोबाइल आ गए हैं जो चोरी जाने पर शोर मचाते बैठते हैं! इनका शोर तभी थमता है जब इनकी बैटरी निकाल ली जाए।