शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 3 जुलाई 2007 (20:44 IST)

ताज के लिए निशुल्क वोटिंग-एयरटेल

ताज के लिए निशुल्क वोटिंग-एयरटेल -
ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में शामिल करने के लिए चल रहे वोटिंग अभियान के तहत मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए निशुल्क संदेश सेवा पेश की है।

एयरटेल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी ने अपने चार करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए यह निशुल्क सेवा एक जुलाई से छह जुलाई की मध्य रात्रि तक खोली है।

ताजमहल के वोटिंग अभियान में शामिल होने के लिए एयरटेल के मोबाइल ग्राहक अपना पहला एसएमएस निशुल्क भेज सकेंगे लेकिन उसके बाद भेजे जाने वाले हर संदेश के लिए तीन रुपए प्रति संदेश की दर से शुल्क देना होगा।

कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी संजय गुप्ता ने कहा है कि देश की समृद्ध विरासत और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाला ताजमहल एक ऐतिहासिक इमारत है और कंपनी ने अपने ग्राहकों को ताज के पक्ष में वोट करने को प्रेरित करने के लिए यह विशेष प्रयास शुरू किया है।