एरिकसन के दो मल्टीमीडिया करार
विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क उपकरण निर्माता एरिकसन और भारत की सरकारी मोबाइल कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के बीच दो मल्टीमीडिया सेवाओं का करार हुआ है।एरिकसन ने गुरुवार को बताया कि बीएसएनएल और उसके बीच मोबाइल पर विभिन्न सेवाएँ डाउनलोड की सुविधा वाली एक वेबसाइट शुरू करने और रिंग बैक टोन सेवा के बारे में एक समझौता हुआ है।एरिकसन ने इस समझौते के वित्तीय पहलू की जानकारी नहीं दी है। एरिकसन का कहना है कि उसे आने वाले कुछ वर्षों में दक्षिण पूर्व एशिया में दूरसंचार बाजार तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।दक्षिण पूर्व एशिया में एरिकसन के परिचालन प्रमुख जान सिगनेल ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वियतनाम में माँग तेजी से बढ़ रही है और ऑपरेटरों ने इस मौके का लाभ उठाने की तैयारी शुरू कर दी है।