शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By ANI
Last Modified: लंदन (एएनआई) , मंगलवार, 10 जुलाई 2007 (14:28 IST)

एप्पल के कमजोर सिक्योरिटी कोड

एप्पल के कमजोर सिक्योरिटी कोड -
एप्पल द्वारा लांच आईफोन्स के एक हफ्ते में ही एक हैकर ने इनके सिक्योरिटी कोड्स हैक करने का दावा किया है।

23 वर्षीय जॉन जोहॉनसन जो पेशे से एक इलेक्ट्रॉनिक हैकर हैं, उनका दावा है कि उन्होंने एप्पल आईफोन्स के अनएक्टिवेटेड फोन्स को एक्टिवेट करने का तरीका खोज निकाला है।

अपने एक ब्लॉक के जरिये जॉन ने इस तथ्य का खुलासा किया है। साथ ही जॉन ने यह भी बताया है कि मैंने ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिससे सेलफोन नेटवर्क को बिना उपयोग किए, आईफोन पर म्यूजिक और इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग किया जा सकता है।

साथ ही जॉन की इस ब्लॉक में बाकी हैकरों के लिए भी आईफोन्स को हैक करने की इस प्रणाली का उल्लेख है। इस बारे में एप्पल समूह के प्रवक्ता मार्क सीगल का कहना है कि हम अभी इस बारे में विचार कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान को खोज निकालेंगे।