Last Modified: पुणे ,
सोमवार, 4 जून 2007 (12:05 IST)
एनिमेशन उद्योग का विकास तीव्र गति से
भारत का एनिमेशन उद्योग बेहद तेजी से विकास कर रहा है तथा आगामी तीन वर्षों में भारतीय एनिमेशन उद्योग विश्व में प्रमुख स्थान हासिल कर लेगा।
हैम-लेट (इसराइल-कनाडा लि.) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष सैम टोपाज ने ये विचार व्यक्त किए। टोपाज के अनुसार भारत में एनिमेशन उद्योग मात्र 5 वर्ष पुराना है। वर्तमान में भारतीय एनिमेशन उद्योग निर्माण प्रक्रिया से गुजर रहा है तथा इस स्तर पर अधिक की आशा नहीं लगाना चाहिए। परंतु यह एक अच्छी शुरुआत है तथा भारतीय एनिमेशन उद्योग शीघ्र ही एनिमेशन की रचनात्मक मुख्यधारा में शामिल हो जाएगा।
टोपाज 100 करो़ड़ रुपए की लागत से बनने वाले डीएसके स्कूल ऑफ एनिमेशन, गेमिंग एंड डिजाइन इंजीनियरिंग के भूमिपूजन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। यह संस्थान जुलाई 2008 से विभिन्ना पाठ्यक्रमों की शुरुआत करेगा।