Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 3 जून 2007 (16:29 IST)
इंटेल का वर्ल्ड अहेड प्रोग्राम
इंटेल ने अपने वर्ल्ड अहेड प्रोग्राम की पहली वर्षगाँठ मनाते हुए दुनिया भर के समुदायों तक टेक्नोलॉजी का लाभ पहुँचाने की वचनबद्धता दोहराई है।
इस प्रोग्राम की घोषणा 2 मई को की गई थी और इसका मकसद विकासशील देशों में समुदायों की टेक्नोलॉजी और शिक्षा तक पहुँच के दायरे में विस्तार करना, इन समूहों के लिए आज के दौर की अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भागीदारी के अवसर जुटाना है।
कंपनी ने इस प्रोग्राम के जरिए आगामी पाँच वर्षों तक एक अरब डॉलर के निवेश की वचनबद्धता दोहराई है। इसका उद्देश्य एक करोड़ अतिरिक्त शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के प्रयोग का प्रशिक्षण दिलाना है। आईसीटी के तहत डिजीटल साक्षरता, कौशल विकसित करने के उद्देश्य से हर छात्र की पहुँच पीसी तक सुनिश्चित की जाती है। यह कार्यक्रम भारत, मलेशिया और फिलीपीन्स में शुरू किया जा चुका है।