Last Modified: नई दिल्ली (एएनआई) ,
बुधवार, 27 जून 2007 (19:40 IST)
इंटेल और एनआईआईटी का करार
इंटेल और एनआईआईटी अब जल्द ही एक साथ वैश्विक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने वाले हैं। वर्तमान में सिंगल कोर प्रोसेसर से मल्टी कोर प्रोसेसर के रूप में तब्दील हो रहे आईटी उद्योगों की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर यह कार्यक्रम केंद्रित है।
एनआईआईटी और इंटेल के इस संयुक्त कार्यक्रम के तहत सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को बहुआयामी बनाने का उद्देश्य रखा गया है।
इस घोषणा के मौके पर एनआईआईटी के अध्यक्ष राजेंद्र एस. पवार के अनुसार यह प्रयास एनआईआईटी द्वारा इंटेल की मल्टी कोर टेक्नोलॉजी के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिभाओं को उभारना है।
इस संयुक्त कार्यक्रम को फिलहाल 32 देशों में स्थित एनआईआईटी में कार्यान्वित किया जाएगा। इन दोनों कंपनियों के बीच हुआ यह समझौता आईटी प्रशिक्षण के क्षेत्र में लंबी पारी खेलने वाले समझौतो में से एक है।