• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 9 जून 2007 (14:16 IST)

आई फ्लैक्स रोकेगा धोखाधड़ी

आई फ्लैक्स रोकेगा धोखाधड़ी -
आई फ्लैक्स और भरोसा ने अपने बैंकिंग ग्राहकों को इंटरनेट पर लेन-देन के दौरान धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे से सुरक्षा देने के लिए एक करार किया है।

आई फ्लैक्स के वरिष्ठ अधिकारी जार्ज थामस ने गुरुवार को बताया कि भरोसा के साथ करार होने के बाद कंपनी के फ्लैक्सक्यूब खुदरा बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा दी जा सकेगी।

भरोसा फ्लैक्सक्यूब खुदरा बैंकिंग उत्पाद के तहत धोखाधड़ी का पता लगाने और बहुस्तरीय सुरक्षा पहचान से संबंधित सेवाएँ देगी। इससे उपभोक्ता विभिन्न तरह के ऑनलाइन खतरों और धोखाधड़ी से बच सकेंगे।